जाने अब तक क्यों नहीं कि मीका सिंह ने शादी? क्यों रहे कुंवारे कितने रिश्ते ठुकरा चुके हैं

बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह टीवी के एक शो स्वयंवर में नजर आने वाले हैं जहां वह अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढेंगे। आज के समय में लोग डेटिंग एप पर लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं वही मीका सिंह टीवी पर अपने लिए लड़की ढूंढ रहे हैं।

इससे पहले भी मीका सिंह के पास शो का ऑफर आ चुका था लेकिन मीका ने शो करने से मना कर दिया मीका ने बताया कि अब उन्हें लगता है कि इस बार शो  कर लेना चाहिए शो का नाम मीका ने ‘मीका दी वोटी’ रखा है।

Mika singh iifa press conference

मीका ने बताया कि 20 साल से घर में लड़की ढूंढ रहे हैं लेकिन मैं अपने काम में इतना बिजी था कि मैं कम से कम 200 लड़कियों को रिजेक्ट कर चुका हु। मीका ने कहा की फैंस की नजरों में मैं रोज पार्टी करता हूं लड़कियों के साथ मेरी बहुत सारी गर्लफ्रेंड है।

mika singh hugs rakhi sawant1

लेकिन ऐसा नहीं है मेरी आज तक इतनी हिम्मत नहीं होती कि मैं अपने घर में दिलेर पाजी से अपनी शादी की बात कर सकूं । शो का ऑफर मिला तो दिलेर पाजी ने कहा कि तुझे शो करना चाहिए क्या पता तुझे वहां तेरा हमसफर मिल जाए।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment