बॉलीवुड के मशहूर सिंगर मीका सिंह टीवी के एक शो स्वयंवर में नजर आने वाले हैं जहां वह अपनी शादी के लिए लड़की ढूंढेंगे। आज के समय में लोग डेटिंग एप पर लाइफ पार्टनर ढूंढ रहे हैं वही मीका सिंह टीवी पर अपने लिए लड़की ढूंढ रहे हैं।
इससे पहले भी मीका सिंह के पास शो का ऑफर आ चुका था लेकिन मीका ने शो करने से मना कर दिया मीका ने बताया कि अब उन्हें लगता है कि इस बार शो कर लेना चाहिए शो का नाम मीका ने ‘मीका दी वोटी’ रखा है।
मीका ने बताया कि 20 साल से घर में लड़की ढूंढ रहे हैं लेकिन मैं अपने काम में इतना बिजी था कि मैं कम से कम 200 लड़कियों को रिजेक्ट कर चुका हु। मीका ने कहा की फैंस की नजरों में मैं रोज पार्टी करता हूं लड़कियों के साथ मेरी बहुत सारी गर्लफ्रेंड है।
लेकिन ऐसा नहीं है मेरी आज तक इतनी हिम्मत नहीं होती कि मैं अपने घर में दिलेर पाजी से अपनी शादी की बात कर सकूं । शो का ऑफर मिला तो दिलेर पाजी ने कहा कि तुझे शो करना चाहिए क्या पता तुझे वहां तेरा हमसफर मिल जाए।