जानिए आखिर शाहिद कपूर को क्यों छोड़ना चाहती थी मीरा राजपूत

शाहिद कपूर की शादी को 7 साल हो गए दोनों अपनी शादी में बहुत खुश नजर आते हैं। बॉलीवुड की बेस्ट जोड़ियों में नाम आता है इन दोनों का। लेकिन एक समय था जब मीरा राजपूत शाहिद से शादी के कुछ दिन बाद ही अलग होना चाहती थी।

शाहिद की 2016 में फिल्म आई थी उड़ता पंजाब तब शाहिद और मीरा राजपूत की उस समय उनकीनई नई शादी हुई थी और शाहिद मीरा को फिल्म रिलीज होने से पहले ही एडिटिंग रूम में फिल्म दिखाने ले कर गए। फिल्म की शुरुआत में मीरा शाहिद के पास बैठी थी फिल्म खत्म होने तक मीरा शाहिद से दूर जाके बैठ गई।

mira rajput shahid kapoor 2 1

शाहिद ने यह सब एक इंटरव्यू में बताया था फिल्म देखने के बाद मीरा ने शाहिद से पूछा क्या आप अपनी असल जिंदगी में भी ऐसे ही हो जैसे इस फिल्म में करैक्टर है। शाहिद ने आगे बताया कि जब हमारी शादी हुई थी और मीरा ने खाए मुझे नहीं रहना तुम्हारे साथ अगर तुम ऐसे हो तो।

फिल्म उड़ता पंजाब में शाहिद कपूर ने एक ड्रग्स एडिक्टेड सुपरस्टार के किरदार में नजर आए थे। उड़ता पंजाब फिल्म में शाहिद कपूर पूरा दिन नशे में रहते थे लड़ाई झगड़ा करना यह सब देख मीरा राजपूत डर गई थी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment