एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमे 2 आदमी जिन्होंने मुंह पर नकाब लगाया हुआ था जो एकता की और आते है और एकता की तरफ बंदूक तान देते है। एकता अपने ऑफिस से बाहर निकलती है तभी वो दोनो आदमी आते है और एक कैमरा बंद करने को कहता है तभी एकता अपनी गाड़ी में जाकर बैठ जाती हैं।
वहा फोटोग्राफर भी खड़े हुए थे एक आदमी उन्हें कैमरा बंद करने के लिए कहता है। वहा भीड़ चिलाने लगती है बचाओ बचाओ कोई पुलिस बुलाओ। तब तक गुंडे एकता को गाड़ी से लेकर भाग जाते हैं। वीडियो देख कर लग रहा है जैसे किसी ने एकता का किडनैप कर लिया हो।
27 फरवरी को एकता का शो लॉकअप शुरू हो रहा है। वीडियो देख कर यही लगता है की ये सब एकता ने अपने शो के प्रमोशन लिए किया है। फैंस वीडियो पर कमेंट कर के पूछ रहे हैं की क्या यह सच है या शो के लिए किया है। कुछ लोग इसे फेक भी बोल रहे हैं।