ऋषि कपूर को गुजरे 1 साल हो गया है और उनकी आखिरी फिल्म ‘शर्मा जी नमकीन’ OTT पर रिलीज हो चुकी है। रणवीर कपूर अपने पिता की आखिरी फिल्म को प्रमोट करते नजर आए। और उनके साथ बिताए आखिरी दिनों के किस्से भी शेयर किए।
फिल्म के प्रमोशन के दौरान उन्होंने बताया कि जब ऋषि कपूर का कैंसर का इलाज चल रहा था तब मैं उनसे मिलने जाता था तो उन्हें बहुत बुरा लगता था कि मैं अपनी फिल्म की शूटिंग और सारा काम छोड़कर उनके साथ न्यूयॉर्क में हूं।
इलाज के दौरान में कुछ महीने तक उनके साथ न्यूयॉर्क में ही था रोज घर से अस्पताल जाना और आना ये सब देख कर उन्हे बुरा लगता था वो अक्सर बोलते थे तुम यहां क्यों हो वापस जाओ,फिल्म की शूटिंग पर जाओ,मुंबई जाओ यह सब बोलते रहते थे।
रणबीर कपूर ने बताया कि इस मुश्किल घड़ी में उनका परिवार उनके साथ खड़ा रहा उनका पूरा साथ दिया। उनकी बड़ी चाची और उनकी छोटी चाची उनके कजिन वह सब उनके साथ न्यूयॉर्क में थे। रणबीर और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र का जल्द ही शूटिंग खत्म होने वाली है।