बेस्ट कॉमेडियन शो की बात करे तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का नाम सबसे पहले लिया जाता है।पिछले कुछ दिनों से कपिल और उनकी टीम वेकेशन के लिए अमेरिका और कनाडा गये हुए है।वेकेशन की कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किये गये है।
फैस कपिल शर्मा के नये सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।हाल ही मे इस शो से जोड़ी एक खास खबर सामने आई।जिसको सुनकर फैंस की खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता।आप को बता दे कि कपिल और उनकी पुरी टीम एक बार फिर से छोटे पर्दे पर आने के लिए पुरी तरह से तैयार हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘कपिल शर्मा का शो’ कुछ ही महीनो मे वापसी करने वाला हैं।अनुमान लगाया जा रहा है कि यह शो सितम्बर से शुरू होने वाला है।इस शो के बारे मे अभी तक मेकर्स के सामने कोई खास खबर सामने नही आई है। नये सीजन से शुरू होने वाले इस शो मे नये कलाकार नजर आयेंगे।
इस शो मे पहले से ज्यादा मनोरंजन होगा।कपिल शर्मा के इस शो को फैंस काफी पसंद करते है। कपिल शर्मा के शो मे शामिल नये कलाकारो ने इस शो को ओर अधिक हीट बनाने वाले है।इस शो मे भारती सिंह,सुमोना चक्रवर्ती,सुदेश लहरी, किकू शारदा,चन्दन प्रभाकर,राजीव ठाकुर शामिल होने वाली है।