कच्चा बदाम गर्ल अंजलि अरोड़ा ने शेयर की मालदीव से अपनी अनदेखी तस्वीरें, फैंस का भटका ध्यान…

सोशल मीडिया की स्टार गर्ल अंजलि अरोड़ा अक्सर अपने चाहने वालों के लिए अपनी तस्वीरें और वीडियोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है। बता दे कि अंजलि अरोड़ा को कच्चा बदाम गर्ल भी कहा जाता है। अंजली अपनी वीडियो के कारण सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां जुटाती है। अंजलि जैसे ही कोई भी वीडियो या फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करती है मैं मिनटों में ही वायरल तो हो जाती है इसके साथ ही जमकर कमेंट और लाइक भी आते हैं।

TikTok Anjali Arora (Lock Upp) Reels, Biography, Age, Boyfriend, Family & income - Revealing Lies in 2022 | Simple girl outfits, Girl crush fashion, Gorgeous women hot

बता दे कि अंजलि अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर 10 मिलियन से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं।हाल ही में भी अंजलि अरोड़ा कंगना राणावत के ओटीटी शो लॉकअप में भी दिखाई दी थी। अंजलि को इस शो से भी उनके पापुलैरिटी को बढ़ाने में काफी मदद मिली। अंजलि अरोड़ा के लिए भी कहा जा रहा है कि वे बिग बॉस के दूसरे सीजन जो कि डिजिटल रिलीज होता है उसके उसमें दिखाई दे सकती हैं।

Anjali Arora : Biography, wiki, age, height, tiktok, instagram, photos

वहीं इन दिनों सोशल मीडिया स्टार अंजलि अरोड़ा मालदीव में छुट्टियां मनाने में बिजी हैं। अंजलि अरोड़ा सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव दिखाई देती है। 1 दिन में वह कई बार फोटो और वीडियो अपलोड करती हैं। वही हाल ही में भी उनकी कुछ ऐसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें अंजलि को काफी हॉट अवतार में देखा जा सकता है। तस्वीरों को अंजलि ने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है।

Anjali Arora : r/IndianModelsActress

अंजलि ने एक वीडियो भी शेयर किया है जिसमें वह समंदर में ब्रिज के ऊपर ब्रेकफास्ट करके दिखाई दे रही हैं। वही वीडियो में वह ब्लैक ब्रॉलेट साथ ही शॉट ओपन शॉट में काफी ज्यादा खूबसूरत दिखाई दी। अंजलि लगातार माल जी से अपनी तस्वीरें अपने चाहने वालों के लिए शेयर कर रही हैं। वीडियो में अंजली को कभी देख पर देखा जा सकता है जो कभी समंदर किनारे तो कभी पानी में। इनकी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment