जॉन अब्राहम शाहरुख खान के साथ फिल्म पठान में नजर आने वाले हैं पठान फिल्म की शूटिंग खत्म हो चुकी है जल्दी फिल्म का ट्रेलर जारी होगा फिल्म में शाहरुख और जॉन के साथ दीपिका पादुकोण भी नजर आएंगी। जॉन की विलन रिटर्न्स मूवी भी जल्दी आने वाली है।
जॉन की फिल्म अटैक को भी काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। जानिए आखिर जॉन ने ऐसा क्यों कहा की मैं शाहरुख खान का एहसानमंद हूं। जॉन ने बताया जब मेने मॉडलिंग की शुरुआत की थी तब शाहरुख खान उनके शो के जज थे। जॉन ने कहा मैं शाहरुख खान की बहुत इज्जत करता हूं।
शाहरुख खान बहुत बेहतरिन इंसान है उनका दिल बहुत साफ है मैं जिस मुकाम पर हूं सब उनकी देन है। वह दिल के बहुत अच्छे है। जॉन आगे कहते हैं उनकी मैं क्या ही तारीफ करूं। शाहरुख,जॉन और दीपिका स्पेन से पठान मूवी की शूटिंग करके अभी मुंबई लौटे हैं।