फिल्म द कश्मीर फाइल्स को लोगो का बहुत प्यार मिल रहा है। फिल्म लोगो को बहुत पसंद आ रही है। फिल्म की खूब तारीफ हो रही हैं। द कश्मीर फाइल्स फिल्म बनाने में बहुत कठिनाइयां भी आई। ऐसी फिल्म बनाना कोई छोटी बात नही है।
विवेक ने बताया की फिल्म बनाने का आइडिया कहा से आया। कश्मीरी पंडित समुदाय के सुरेंद्र कोल मुझे अमेरिका में मिले थे। उन्होंने मुझसे कहा की क्या कश्मीरी पंडितों का दर्द जनता जान पाएगी कभी बस वही मैने ठान लिया फिल्म बनाने का।
फिल्म को पूरा करने में चार साल लग गए विवेक को। क्योंकि दो साल कोरोना की वजह से लेट हो गया। फिल्म को पूरा करने में बहुत मेहनत लगी। आज हॉल फुल देख कर मेहनत सफल हो गई फिल्म के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री की।
फिल्म से लोगो ने अपने आप को कनेक्ट किया जिनके परिवार के साथ ये सब हुआ था और जिनको ये सब पता नही था उनको फिल्म देख भावुक होते देखा। फिल्म देखने के बाद औरते रोने लगी बाहर आकर।