साल 2023 में गर्मी का सीजन अभी शुरु हुई हुआ है लेकिन अभी से गर्मी ने अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है दिन प्रतिदिन गर्मी हद से ज्यादा बढ़ती जा रही है। वहीं एसी ही इसका एकमात्र उपाय नजर आ रहा है अगर आपके पास भी AC है। या फिर आप इस साल AC खरीदने का सोच रहे हैं तो AC खरीदने के बाद अगर आप भी यह गलतियां करेंगे तो आपको भी आपका ऐसे जल्द ही कबाड़ के भाव में बेचना पड़ेगा।
AC के फिल्टर को साफ ना करना अगर आप AC के फिल्टर को बिना साफ करें लंबे समय तक चलाते रहेंगे तो उसमें काफी ज्यादा भारी-भरकम धूल जमा हो जाएगी जिससे इसकी कॉलिंग में और इसके एयर फ्लो पर असर पड़ेगा और इससे आपका AC भी काफी जल्दी खराब हो सकता है इसलिए समय पर सर्विस कराना और एसी के फिल्टर को साफ कर आना जरूरी है।
लो टेंपरेचर पर हद से ज्यादा इस्तेमाल करना अक्सर लोग जब बाहर से आते हैं। तो एक ही को सीधा लो टेंपरेचर पर चला देते हैं। जिससे इसके कंप्रेसर पर लोड पड़ता है जिससे AC खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। इसीलिए अपने AC को आप सही ढंग से चलाएं।
बहुत सारे लोग घर से बाहर निकलते समय अपने घर के बिजली उपकरणों को बंद नहीं करते या भूल जाते हैं। तो अगर आप भी घर से बाहर निकलते समय अगर AC को बंद करेंगे तो आपके AC को आराम मिल जाएगा जिससे जब आप उसे चलाएंगे तो वह सही ढंग से काम करेगा। और आपकी बिजली की भी बचत होगी। तो आप से इस बात का ध्यान रखें कि आप अपने बिजली उपकरणों को घर से बाहर जाते समय बंद करें।
AC चलाते समय इस बात का अवश्य ध्यान रखें कि आपकी खिड़की दरवाजे बंद हैं। जिससे कॉलिंग ज्यादा जल्दी होगी अगर आप ऐसे चलाते समय अपने खिड़की और दरवाजे खुले रखेंगे। तो ठंडी हवा बाहर चली जाएगी और AC आपके कमरे को सही ढंग से कॉलिंग नहीं कर पाएगा इसीलिए AC चलाते समय अपने खिड़की दरवाजे बंद रखें।