सोने की खरीद करने वालों और सोने में निवेश करने वालों के लिए अच्छे दिन आ चुके हैं। सोने का भाव सातवें आसमान से सीधा औंधे मुंह जमीन पर आ गिरा है। सोने का भाव इतना ज्यादा गिरने से निवेशकों और खरीदारों के चेहरों पर मुस्कान साफ देखी जा सकती है।
सोने के भाव की बात की जाए तो वह मल्टीमीडिया एक्सचेंज पर 0.21 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 10 ग्राम के लिए 55360 रुपे तक पहुंच चुका है। वही 2 फरवरी को सोने का भाव करीबन ₹58,882 प्रति 10 ग्राम के लिए बिक रहा था। सूत्रों की माने तो सोना इस समय अपने ऑल टाइम हाई से ₹3500 तक सस्ती दरों पर बिक रहा है।
आज के समय में सोने में निवेश करने का अच्छा विकल्प माना जाता है। इसके साथ ही इन दिनों चल रहे शादी की बेला में भी सोने और चांदी का प्रयोग विशेष रूप से किया जाता है। इसलिए बाजारों में खरीददारों की भीड़ जमकर उमड़ती दिखाई दे रही है। और सोने की दरों में कमी आने से उनके चेहरों पर खुशी भी है ।
अगर आप भी गोल्ड खरीदने के विषय में विचार कर रहे हैं तो आपको बता दें कि आपको असली और नकली गोल्ड में पहचान करनी आनी चाहिए और आप मार्केट से केवल असली गोल्ड ही अपने घर पर लाएं असली गोल्ड पर आप हॉल मार्क चेक कर सकते हैं।