सलमान खान कूल संपत्ति देख चौंके फैंस से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स, जानिए कितनी है नेट वर्थ 2023

आज के समय में सलमान खान एक ऐसा नाम है जो किसी पहचान का मोहताज नहीं है। सलमान खान भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के लोकप्रिय एक्टर, सिंगर और प्रोड्यूसर में से एक हैं। हिंदी सिनेमा जगत में सलमान खान 100 से भी अधिक फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुके हैं। उनकी हर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर लगभग सुपरहिट साबित होती है। हर फिल्म में अपनी अलग अदाकारी के लिए जाने वाले सलमान खान आज फैंस के फेवरेट बन चुके हैं।

एक्टिंग के साथ साथ सलमान खान आप अपना एक प्रोडक्शन हाउस चलाते हैं। इसके अलावा वह अन्य ब्रांड प्रमोशन के लिए भी जाने जाते हैं। इसके अलावा विज्ञापनों और अन्य व्यापारिक उपक्रमों द्वारा सलमान खान की औसत आय फैंस को चौंका सकती है। सोशल मीडिया साइट्स के अनुसार सलमान खान की नेटवर्क कुल संपत्ति लगभग 350 मिलियन डॉलर बताई जा रही है जो भारतीय रुपयों में करीबन 2850 करोड़ रुपए है।

Salman Khan Bio
Net Worth2850 करोड़
Annual Income230 करोड़
Date of BirthDecember 27, 1965
Age57
Height1.74 m or 5′ 7”
NationalityIndian

सलमान खान का शुरवाती करियर

साल 1988 में फिल्म “बीवी हो तो ऐसी” में एक सपोर्टिंग रोल में अभिनेता सलमान खान ने अपने करियर की शुरुआत की थी। लेकिन उनकी मेहनत और किस्मत तब चमकी जब साल 1989 में आई “मैंने प्यार किया” ब्लॉकबस्टर साबित हुई। साथ ही इस फिल्म के लिए अभिनेता सलमान खान को बेस्ट मेल डब्लू का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला।

सलमान खान के शुरुआती करियर में वह एक रोमांटिक हीरो की छवि के रूप में दिखाई देते थे। 1990 के दशक में आई उनकी फिल्म “हम आपके हैं कौन” “करण अर्जुन”, “जुड़वा”, “बागबान” और “प्यार किया तो डरना क्या”। वही इसके बाद सलमान खान ने एक्शन मोड में आकर और भी ज्यादा दिल जीत लिये। फिल्म “वांटेड”, “दबंग”, “एक था टाइगर”, “बजरंगी भाईजान”, “सुल्तान”, “टाइगर जिंदा है” और “जय हो” जैसी फ़िल्में जिसमें भरपूर एक्शन के साथ साथ सलमान खान की दमदार अदाकारी भी देखने को मिलती है।

सलमान खान ब्लैक शर्ट
सलमान खान ब्लैक शर्ट

फिल्म और विज्ञापन मे लेते है मोटी फीस

सलमान खान फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर में से एक हैं। इसके अलावा है ब्रांड प्रमोशन एडवरटाइजमेंट का भी काफी अधिक चार्ज करते है।

अभिनय शुल्क: सलमान खान हिंदी सिनेमा जगत में के हाईएस्ट पैड एक्टर्स में से एक हैं। सूत्रों की मानें तो सलमान खान प्रति फिल्म लगभग 100 करोड रुपए चार्ज करते हैं।

ब्रांड एंडोर्समेंट्स: ब्रांड एंडोर्समेंट भेज सलमान खान की आय को बढ़ाने का एक काफी बड़ा साधन है। सलमान खान ने तो पढ़ो पर्सनल केयर और खान पीन के ब्रांड के एडवर्टाइजमेंट की है। वहीं सूत्रों की मानें तो सलमान खान प्रत्येक एडवर्टाइजमेंट के लगभग छह से आठ करोड़ रुपए तक चार्ज करते हैं।

बिजनेस बॉलीवुड: फिल्म सलमान खान अपना एक प्रोडक्शन और भी चलाते हैं जिसका नाम है सलमान खान फिल्म्स । जिसने अब तक हिंदी फिल्म जगत में कई सफल फिल्मों को प्रोडूस भी किया है। इसके अलावा सलमान खान का खुद का ब्रांड भी है जो फिटनेस और क्लॉथिंग के लिए जाना जाता है। इसका नाम है बीइंग ह्यूमन। जिससे भी सलमान खान को काफी अच्छा रेवेन्यू होता है।

चैरिटी भी करते है सलमान खान

सलमान खान दिल खोल कर कमाते तो है ही इसके साथ ही वह दिल खोलकर चैरिटी भी करते हैं। सलमान खान एक चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन भी चलाते हैं। जिसका नाम है Being Human. जिसके अंदर वंचित बच्चों के लिए शिक्षा और स्वास्थ्य का काम करते हैं। सलमान खान का चैरिटी ऑर्गेनाइजेशन Being Human काफी लंबे समय से बच्चों की सहायता करता आ रहा है। शिक्षा चिकित्सा और सामुदायिक विकास के लिए बच्चों के प्रति उनका काम काफी सराहनीय है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment