वैकेशन पर दिशा पटानी दिखाती है अपना और भी जायदा बोल्ड अवतार, छोटे कपड़ो में किया सबको मदहोश……

दिशा पटानी बॉलीवुड इंडस्ट्री की काफी ज्यादा बोल्ड और ग्लैमरस अदाकारा में से एक है। इनकी हर एक अदा और लुक् का इन फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसके साथ ही जब दिशा पटानी अपनी आने वाली फिल्म “ एक विलन रिटर्ंस” के ट्रेलर लॉन्च पर पहुंची तो उनके चाहने वाले उन्हें देखते ही रह गए। ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर दिशा पटानी काफी ज्यादा बोल्ड लग रही थी उन्हें देखकर ऐसा भी कह सकते हैं कि वह किसी डॉल की तरह दिखाई दे रही थी। इसी से जुड़े कुछ फोटोस और वीडियोस भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं।

dishapatani 203310591 1406776643024490 802431094643125421 n

दिशा पटानी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर खासा एक्टिव नजर आती हैं। और वह अपने चाहने वालों के लिए फोटोस और वीडियोस भी शेयर करती रहती हैं। दिशा ने हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है जो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। वीडियो में दिशा पटानी कहीं घूमते हुए नजर आ रही है। साथ ही उनका लुक काफी ज्यादा ग्लैमरस और क्यूट दिखाई दे रहा है। वीडियो में उनके लुक को देख आप बिल्कुल ही उनके दीवाने हो जाएंगे। वीडियो में दिशा पटानी है छोटे कपड़ों से लेकर डीप नेक तक हर लुक में कमाल किया है।

dishapatani 207993868 1136421073546169 8474672696160336135 n

दिशा पटानी की हाल ही में एक फिल्म आने वाली है जिसका नाम है “एक विलन रिटर्न्स”। हसीना इन दिनों इसी फिल्म के प्रमोशन के कार्यों में जुटी हुई है। तो वहीं इस फिल्म की प्रमोशन के लिए वह एक मॉल जा पहुंची। और वहां उनके लुक को देख हर कोई मदहोश हो गया। अदाकारा ने इतना छोटा और डीप नेट कट वाला टॉप पहन रखा था जिसमें मोहतरमा का फिगर काफी ज्यादा से’क्सी दिखाई दे रहा था। दिशा के इसी लुक् का वीडियो सोशल मीडिया पर हर जगह खूब वायरल हो रहा है।

dishapatani 163962738 511635466896378 2476460860888767432 n

बता दे की दिशा पटानी की फिल्म “एक विलन रिटर्न” हमें इसी महीने 29 जुलाई को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी। साथ ही फिल्म में हमें दिशा पटानी के साथ साथ जॉन अब्राहम, तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर लीड रोल में देखने को मिलेंगे। यह फिल्म मोहित सूरी के निर्देशन में बनी है। फिल्म में दर्शकों को भरपूर एक्शन के साथ साथ रोमांस और सस्पेंस भी देखने को मिलेगा। बता दे कि यह फिल्म साल 2014 में आई “एक विलन” का दूसरा पार्ट है जो साल 2022 में रिलीज हो रहा है। इसके अलावा हमें दिशा पटानी सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म “योद्धा” में भी एक अहम किरदार में दिखाई देंगी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment