कानूनी पचड़े में फंसे कॉमेडियन कपिल शर्मा

टीवी के सबसे बेस्ट कॉमेडियन का जब भी जिक्र किया जाता है,तो कपिल शर्मा का नाम लिया जाता है।कपिल शर्मा पिछले कुछ दिनों से कनाडा टूर के लिए गये हैं।कनाडा टूर पर कपिल शर्मा के साथ उनकी पुरी टीम भी नजर आये।कनाडा टूर की फोटो और विडियो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में है।

इस बिच एक खास खबर सामने आई हैं।इस खबर ने काफी सनसनी मचा रखी हैं ।खबरों के अनुसार बताया जा रहा है कि कपिल कनाडा किसी कानूनी पचड़े मे फंस गये है।कपिल के खिलाफ sai USA Inc ने 2015 मे यह आरोप लगाया गया कि उन्होंने काॅन्टैक का उल्लंघन किया है।इस मामले को लेकर कपिल शर्मा पर मुकदमा दर्ज करवाया गया।

122110904 3717291044968119 3153868285229619451 n

दरअसल यह मामला उतरी अमेरिका का है।ई- टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार यह मामला कपिल शर्मा के शो 6 का है,जो उतरी अमेरिका में 2015 मे हुआ था।इस शो के लिए कपिल शर्मा को पैसे दिये गये थे। रिपोर्ट में बताया गया,कि कपिल ने 6 शहरों में से एक भी शहर मे शो नही किया।जब कपिल को इस नुकसान की भरपाई करने को कहा तो उन्होंने इसका कोई जवाब नही दिया।

kapil sharma 16

यह मामला अभी भी न्यूयार्क कोट मे चल रहा है।कपिल के जवाब को जानने की बहुत कोशिश की गई,लेकिन कोई भायदा नही हुआ।इस वक्त कपिल अपनी टीम के साथ कनाडा के टोरंटो शहर मे है।उनकी टीम में कृष्णा अभिषेक, किकू शारदा, सुमाना चक्रवर्ती , चन्दन प्रभाकर,राजीव ठाकुर है।वैंकूवर के शो को लेकर काफी चर्चा में हैं, कपिल शर्मा।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment