इतने आलीशान बंगलो में रहती है अर्चना पूरन सिंह, देखे फोटो और वीडियो

कपिल शर्मा शो में जज की भूमिका निभाने वाली अर्चना पूरन ने बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया है। अर्चना काफी टाइम से लाफ्टर शोज में जज की भूमिका निभा रही है। अर्चना अपने इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती है, वो अपने बंगलो की वीडियो और कपिल शर्मा शो के सेट के पीछे के कई वीडियो क्लिप अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। इनके सोशल मीडिया पर अभी 1M से भी अधिक फोल्लोवेर्स है।

अर्चना अक्सर अपनी माँ के साथ बात करते हुए कई वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करती है। जिसमे आप इनके आलिशान बंगलो को देख सकते है। जो दिखने में बेहद खूबसूरत है और काफी बड़ा भी है।

अर्चना के बंगलो के बाहर एक बड़ा सा गार्डन है जिसमे वो रोजाना अपने पति और बच्चो के साथ योग करती है। वही पर उनकी माँ भी बहार बैठी हुई दिखाई देती है।

इस वीडियो में देख सकते है की उनके गार्डन में बहुत सरे पेड़ है और खुर्सिया टेबल भी रखी हुई है। इन चेयर पर उनकी माँ अक्सर बैठ कर शाम को आराम कर रही होती है।

ezgif 3 32d86f5070c2 1

अगर इनके बंगलो के अंदर की बात करें तो इनका बैडरूम काफी बड़ा और बहुत ही खूबसूरत है। इनके रूम में बहुत ही खूबसूरत परदे और बेड के ऊपर वाइट कलर की बेडशीट बिछी हुई है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment