बॉलीवुड के शहंशाह अभिनेता अमिताभ बच्चन आजकल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते है। अमिताभ बच्चन ट्विटर और फेसबुक पर अपने पिता हरिवशं राइ बच्चन की लिखी हुई कविता को शेयर करते है। देश में चल रहे खास मुद्दों से वो अपनी दुरी बना कर रखते है।
अक्सर अमिताभ बच्चन अपने पिता के द्वारा लिखी हुई कविता ही शेयर करते है, लेकिन कुछ दिन पहले उन्होंने एक कविता को ट्विटर पर शेयर किया। वह कविता अपने पिता द्वारा नहीं लिखी गयी थी। यह कविता शेयर करने के बाद उस कविता को लिखने वाली महिला ने अमिताभ बच्चन पर बड़े ही सामान के साथ आरोप ल’गा दिया।
सर आपका बहुत बहुत आभार और ह्रदय से धन्यवाद❤️🙏
आपकी वॉल पर मेरा नाम आना मेरा गर्व, सौभाग्य, खुशी और लेखन का सर्वश्रेष्ठ पारितोषिक है! यह सिर्फ क्रेडिट नहीं आपका स्नेह और मेरा गर्व है।
एक छोटे से लेखक को आपकी कलम से अपना नाम मिल जाए तो और क्या चाहिये❤️ आजीवन याद रहने वाला अनुभव— Tisha Agarwal (@TishaAgarwal14) December 27, 2020
चाय पर लिखी हुई कविता को अमिताभ बच्चन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, उस महिला के ट्वीट करने के बाद अमिताभ बच्चन को उस कविता के असली लेखक के बारे में पता चला और बाद में अमिताभ बच्चन माफ़ी मांगते हुए एक और दुबारा से उस कविता को शेयर करते है।
अगर आपको यह जानकारी अच्छी लगी तो इस जानकारी को अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करो। साथ साथ हमारे पेज Prime Excel को जरूर फॉलो करो ताकि आप भविष्य में आने वाली जानकारी भी पढ़ पाओ।