मिनी ड्रेस पहने आलिया भट्ट करती दिखी बेबी बंप को फ्लॉन्ट, आउटफिट की कीमत है लगभग 80,000…

आलिया भट्ट कपूर ने जैसे ही इंस्टाग्राम के माध्यम से अपनी प्रेगनेंसी अनाउंस की पूरे बॉलीवुड में तो मानो खुशी की लहर झूम उठी। आम व्यक्तियों से लेकर सिलेब्रिटीज तक हर हर कोई उन्हें बधाई देने में लगा हुआ है। इस सब पर आलिया भी हर किसी का धन्यवाद करती दिखाई दी। वही हाल ही में आलिया भट्ट को उनके आने वाली फिल्म “डार्लिंग्स” प्रमोशन के लिए देखा गया।जहां वह मिनी ड्रेस पहनकर अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करती दिखाई दी।

2022 में आलिया भट्ट की आने वाली फिल्मों की​ लिस्ट

आलिया भट्ट हर औरत की ही तरह अपनी जिंदगी के सबसे अच्छे समय यानी की प्रेगनेंसी के दौर में है। आलिया भट्ट उन अभिनेत्रियों में से हैं जो अपनी पर्सनल लाइफ प्राइवेट रखना ही पसंद करती हैं। लेकिन इस सब के बावजूद भी आलिया भट्ट ने अपने प्रेग्नेंट होने की खबर अपने शुभचिंतकों बाकी सब को इंस्टाग्राम के माध्यम से दी। अभिनेत्री आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी के दौरान भी फिर से काम करना शुरू कर दिया है।हाल ही मैं आलिया एक काफी महंगी ड्रेस पहन ग्लैमरस दिखाई दे रही थी।

Alia Bhatt Elegantly Styled Herself For RRR Promotions, See Her Latest  Pictures | Photo: बालों में गजरा, कानों में झुमका और माथे पर बिंदिया सजाए  Alia Bhatt ने दिखाई ये अदाएं, सादगी

बता दे कि हाल ही में आलिया भट्ट को अपनी आने वाली फिल्म “डार्लिंगस” के प्रमोशन में जुटी हुई स्पॉट किया गया। प्रमोशन से जुड़ी एक तस्वीर भी आलिया भट्ट के सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है जिसमें आलिया भट्ट हमेशा की तरह ही काफी ज्यादा प्रिटी और क्यूट दिखाई दे रहे हैं।तसवीर में आलिया का बेबी बंप पैस्ले-प्रिंट मिनी ड्रेस में साफ देखा जा सकता है।इस खूबसूरत प्लीटेड मिनी ड्रेस की कीमत लगभग 80,000 रुपए है।ये ड्रेस आलिया के ही पसंदीदा ब्रांड ‘ज़िम्मरमैन’ का बना है।

बता दे कि आलिया भट्ट ने 27 जून 2022 को काफी अलग तरीके से अपनी प्रेगनेंसी को अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया था। आलिया भट्ट की प्रेगनेंसी की खबर सुनकर हर कोई हैरान हो गया था। कई लोगों को तो यह सिर्फ एक पब्लिसिटी स्टंट दिखाई दिया लेकिन आलिया भट्ट ने अपनी प्रेगनेंसी को इंस्टाग्राम के माध्यम से एक फोटो शेयर करते हुए बताया। फोटो में आलिया और रणबीर को एक हॉस्पिटल के कमरे में सोनोग्राफी करते हुए देखा जा सकता है जिसमें एक मॉनिटर भी रखा हुआ है जो ब्लर किया हुआ है और हार्ट इमोजी लगाया हुआ है। साथ ही आलिया भट्ट ने क्या कैप्शन भी दिया है कि “हमारा बेबी जल्द आने वाला है”।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment