अजय देवगन और काजोल की बेटी न्यासा स्पेन में जीती है ऐसी जिंदगी, रात को दो दोस्तों के साथ करती है….

अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी न्यासा देवगन विदेश में पढ़ाई के साथ-साथ खूब मौज मस्ती करते भी दिखाई देती है। अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन की तस्वीरें अक्सर ही सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। और उनके चाहने वाले अक्सर ही अजय देवगन से बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर सवाल पूछते रहते हैं। बता दे कि बिना बॉलीवुड में डेब्यू किए हैं यहां से देवगन की फैन फॉलोइंग किसी बड़े स्टार से कम नहीं है।

Ajay Devgan's daughter Nysa looks stunning in a pink dress at Kanika  Kapoor's Wedding Reception

हाल ही में बेटी न्यासा देवगन की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं इसमें अभिनेत्री काजोल की बेटी को मिनी स्कर्ट पहने और डीप नेकटॉप में काफी बोल्ड अंदाज में देखा जा सकता है। बेटी न्यासा देवगन को बार्सिलोना की नाइट लाइफ को एंजॉय करते हुए देखा जा सकता है। तस्वीर में निशा देवगन सोफे पर अपने दो दोस्तों के साथ पोज देती हुई दिखाई दे रही हैं।

Ajay Devgn's daughter Nysa Devgn steals the show at Kanika Kapoor's wedding  reception; netizens say, 'Wow she's beautiful' [View Pics]

नायसा इन तस्वीरों में किसी हॉट बेब जैसी दिखाई दे रही हैं। तस्वीरों में बेटी न्यासा देवगन को अपने दोस्तों संग स्पेन में एंजॉय करता हुआ साफ देखा जा सकता है। अजय की बेटे की इन तस्वीरों ने पुरे सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां जुटा रखी हैं। तोतों की माने तो अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन इन दिनों यूरोप टूर पर है जहां वह पहले लंदन में दिखाई दी थी और अब स्पेन से अपनी तस्वीरें अपने चाहने वालों के लिए साझा कर रही है।

Nysa Devgan reached Kanika Kapoor's party in this style, everyone's eyes  were fixed - Informalnewz

बता दें कि पिछले दिनों बेटी न्यासा देवगन की पिंक कलर की ड्रेस में तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी। उन दिनों तस्वीरों में यहां से देवगन का फिगर काफी ज्यादा कर्वी भी दिखाई दे रहा था। वह तस्वीरें अभिनेत्री और गायिका कनिका कपूर के रिसेप्शन की थी जहां 19 साल की इस न्यासा देवगन ने स्लिम फिट ड्रेस पहन महफिल लूट ली थी। इस सब के बाद उनके चाहने वाले बस बॉलीवुड में इनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment