इस लड़के पर आया अभिनेत्री कंगना रनौत का दिल, फोटो शेयर करके कहा- जिसने मेरी सूरत चुरा ली…

कंगना रनौत अपने ट्विटर अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है। कंगना पिछले कुछ दिनों से अपने टट्वीट्स के चलते, काफी सुर्खियों ने बनी हुई है। कंगना अपने परिवार और दोस्तों के साथ साथ राजनैतिक हालातों पर भी अपनी राय रखती रहती है। कंगना के विवादों के साथ काफी पुराना रिश्ता है।

पिछले कुछ दिनों से उनका किसान आंदोलन के खिलाफ कई आवाजे उठायी है। इसी दौरान कंगना का एक सॉफ्ट साइड भी लोगो को ट्विटर पर देखने को मिल रहा है। और यह बात उनके चाहने वालों को भी बहुत अच्छा लग रहा है।

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1308219346636828672

इन्होने ट्विटर पर बच्चे के साथ में अपनी एक तस्वीर शेयर की जिसमे लिखा था “एक छोटा सा लड़का है जिसने मेरी सूरत चुरा ली, मेरी हंसी, मेरे बलों के कर्ल्ज़, मेरा दिल सब चुरा लिया इस लड़के को कोई कुछ क्यूँ नहीं कहता” यह कैप्शन कंगना ने इस तस्वीर के साथ शेयर करते हुए लिखा था।

इस तस्वीर में आप कंगना की बहन रंगोली के बेटे पृथ्वी राज को देख सकते हो। पृथ्वी राज कंगना के दिल के बेहद करीब है।

navbharat times

कंगना की अपने भांजे पृथ्वी के साथ बहुत अच्छी बनती है। कंगना अक्सर पृथिवी के साथ अपनी फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करती रहती है।

Sharing Is Caring:

Leave a Comment