दिल्ली- आपका नाम भी अगर राशन कार्ड सूची में है तो आपको भी मिल सकते है 4000 रूपए नकद राज्य सरकार के द्वारा। तमिलनाडु में राज्य सरकार ने जिन लोगो के पास राशन कार्ड है उन्हें 4000 रूपए देने का ऐलान किया है।
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M. K. Stalin ने अपना पद का कार्य सँभालने के बाद से ही तमिलनाडु के हर परिवार जिनके पास राशन कार्ड है उन्हें को’रो’ना से राहत देने के लिए 4000 देना का आदेश देने की घोषणा की है। यह नकद धनराशि 2000 रुपये की किस्तों में हर महीने दी जाएगी।
तमिलनाडु में करीब 2.7 करोड़ परिवार के पास राशन कार्ड है। M. K. Stalin ने इसके आलावा यह घोसणा भी की है की राज्य सरकार इनश्योरेंस कार्ड होल्डर वाले लोगो का निजी हस्पताल में किया गया खर्च भी सरकार ही देगी।
बीते वर्ष तमिलनाडु राज्य सरकार ने दिसम्बर के महीने में पोंगल उत्सव के दिन 2500 रूपए नकद बाटने का एलान किया था। इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री Edappadi K. Palaniswami ने भी राशन कार्ड होल्डर को चावल खरीदने के लिए 2500 रूपए नकद देने का ऐलान किया था।