चाइना के खरबपति और अलीबाबा के फाउंडर जैक मा लापता हो चुके जबसे उन्होंने चाइना के नियंत्रक और सरकारी बैंकोंकी खुलेआम आलोचना की है उन्होंने प्रशाशन की आलोचना कड़े शब्दों में की।
जैक मा करीब 2 महीने से आम जनता के सामने नहीं आये है और अपने टैलेंट शो अफ्रिकास बिज़नस हीरोज के फाइनल में भी नहीं दिखे।
चिंता तब हुई जब जैक मा ने 24 अक्टूबर को चाइना के शंगे प्रान्त में एक बिज़नस कार्यक्रम मेंबयान दिया, जिसमे उन्होंने चाइनीज़ बैंकिंग रूल्स को चेंज करने की बात की।
जब से उन्होंने ये बयान दिया तब से बिज़नस मैन जैक मा को $37 अरब डॉलर के पब्लिक ओफेरिंग से भी हाथ धोना पड़ा।
अब उनके रियलिटी शो में उनकी अनुपष्थिति से चिंता और बड गयी है और उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से उनकी पिक्चर भी हटा दी गयी है।
हलाकि रियलिटी शो के मैनेजमेंट ने अपनी सफाई में कहा है की जैक मा समय के अभाव के कारण शो के फाइनल में उपस्थित नही होंगे।
जैक मा को किसी और से रिप्लेस कर दिया गया है। जैक मा एशिया के सबसे अमीर आदमी के रूप में जाने जाते है अब उनके इस तरह से गायब हो जाने से बिज़नस वर्ल्ड के लोग हेरान है।
2018 में जैक मा दुनिया के सबसे अमीर आदमीयो की लिस्ट में सबसे ऊपर थे अभी से पूरी दुनिया की नज़र उनकी हर एक गतिविधीयो पर रहती है।