4 Mar 2023 Source Instagram उर्फी से मिले अर्जुन लगाया गले केमिस्ट्री देख यूजर्स बोले मलाइका पीटेगी
उर्फी से मिले अर्जुन आजकल उर्फी जावेद के सितारे बुलंदियों पर हैं हाल ही में उर्फी को अबू जानी और संदीप खोसला की पार्टी में स्पॉट किया गया था
शुक्रवार को उर्फी फिर मुंबई के बड़े इवेंट का हिस्सा बनीं जहां उनकी मुलाकात बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर से हुई
ब्लैक सूटव्हाइट शर्ट में अर्जुन कपूर पूरे स्वैग के साथ पैपराजी के कैमरे पर पोज दे रहे थे
अर्जुन कपूर का फोटोशूट चल ही रहा था तभी वहां उर्फी जावेद की एंट्री होती है अर्जुन को देखकर उर्फी थोड़ा नर्वस नजर आईं
अर्जुन और उर्फी को साथ देखकर पैपराजी ने उन्हें साथ में फोटो क्लिक कराने के लिए कहा
अर्जुन ने ना सिर्फ उर्फी के साथ फोटो क्लिक कराई बल्कि उन्हें प्यार से Hug भी किया उर्फी के चेहरे पर अर्जुन से मिलने की खुशी साफ दिख रही है
अर्जुन और उर्फी को साथ देखकर यूजर्स अपने दिल का हाल बयां करने से नहीं रह पाए एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा मलाइका छिपकर सब देख रही हैं
वहीं दूसरे यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि आज मलाइका बहुत पीटेगी वहीं कई लोग ऐसे भी हैं जिन्हें उर्फी और अर्जुन की छोटी सी मुलाकात काफी पसंद आ रही है