सोने की खरीदी हमेशा से ही निवेशकों और ग्रहणी स्त्रियों की पहली पसंद रही है। सोना का शुभ माना जाता है और निवेश के लिए भी एक अच्छा विकल्प होता है इसके साथ ही सोने के भाव में इतनी भारी गिरावट देखने को मिली है इस सोना खरीदारों की बल्ले-बल्ले हो गई है।
हाल ही में चल रहे शादी के सीजन में भी सोना खरीदना काफी ज्यादा बेहतर है। शादी में आकर माहौल में आम आदमी से लेकर अमीर आदमी तक हर किसी को सोने में चांदी की आवश्यकता होती है। इसके अलावा सोने के भाव पर निवेशकों की दे काफी पैनी नजर होती है।
Also Read: सरसो के फायदे
पिछले काफी लंबे समय से निरंतर बढ़ते जा रहे सोने के भाव ने हाल ही में थोड़ी सांस ली है। 27 April 2023 को सोने के रेट 58882 रुपये के रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए थे। परंतु इसमें अब थोड़ी गिरावट देखने को नसीब हुई है।
दिल्ली के सर्राफा बाजार में बीते गुरुवार को सोने के भाव में बेशक थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो लेकिन मल्टीमीडिया एक्सचेंज में सोने और चांदी के भाव मैं एक बार फिर से तेजी देखने को मिली। इससे पहले बीते बुधवार को सोना जहां 56126 रुपए प्रति 10 ग्राम देखने को मिला था वहीं बीते गुरुवार यह ₹46 की तेजी के साथ 56172 रुपए पर ट्रेड करता नजर आया।