आज के आधुनिक युग में हर कोई नई चीजों को अपनाना चाहता है। वही पुरानी चीजों को त्याग कर आगे भी बढ़ जाता है। परंतु जब बात पुराने करेंसी नोट या सिक्कों की होती है तब वह जितनी पुरानी और एंटीक होती हैं उनके कीमत उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती है। हाल ही में भी ऑनलाइन मार्केट में ₹2 के सिक्के की विशेष मांग दिखाई दे रही है।
अगर आपकी गुल्लक में भी यह पुराना ₹2 का विशेष सिक्का रखा है तो आप भी जल्द ही लखपति बन सकते हैं। यह ₹2 का सिक्का आपको घर बैठे ही बिना मेहनत के लखपति बना देगा। शर्त केवल यह है कि आपके ₹2 का सिक्का 1990, 1992 या 1994 का हो और उसपर भारत का नक्शा बना होना चाहिए। अगर आपके पास भी ऐसा सिक्का रखा है तो आप उसे ऑनलाइन जाकर बेच लाखों कमा सकते हैं।
दरअसल कुछ लोगों को पुरानी चीजें जमा करने का शौक होता है यह अक्सर ही पुराने नोटों और दुर्लभ सिक्कों को भी जमा करते हैं तथा वह आपसे आपके इन नोटों के बदले आपको लखपति बना सकते हैं। इसके अलावा भी अगर आपके पास कोई ऐसा नोट हो जिसके सीरियल नंबर के अंत में 786 आता है तो ऐसा नोट आप को धनवान बना सकता है। ऐसे सीरियल नंबर वाले नोट को इस्लाम धर्म में विशेष महत्व दिया जाता है।
अगर आपके पास भी ऐसा सिक्का है नोट है और आप उसे बेचना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको olx.com या ebay जैसी वेबसाइट पर जाकर अपने आप को एक विक्रेता के रूप में रजिस्टर करना होगा इसके बाद अपने उस दुर्लभ सिक्के और विशेष नोट की तस्वीर खींचकर वहां अपलोड करनी होगी जिसके बाद जिस किसी को भी आपके उस विशेष नोट या दुर्लभ सिक्के में रुचि होगी वह आप से सीधा संपर्क कर उसे खरीद लेगा।