कॉमेडी किंग कपिल शर्मा जीते है बिल्कुल राजा जैसी जिंदगी, कुल संपत्ति है इतनी की आपके उड़ जायेंगे होश….

कपिल शर्मा को ऐसा कोई नहीं है जो आज के दिनों में ना जानता हो। कॉमेडी के किंग माने जाते हैं कपिल शर्मा। कपिल शर्मा की कॉमेडी ने हर किसी के दिल में अपना घर बना रखा है। उन्होंने कॉमेडी नाइट्स विद कपिल के शो से बॉलीवुड के सितारों से भी ज्यादा लोकप्रियता हासिल की है। महेश सोशल मीडिया पर इनके करोड़ों लोग चाहने वाले हैं। महिंद्र कपिल शर्मा की कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है इसमें कोई दो राय नहीं होंगी।

Kapil Sharma net worth 2022: Show, Wife, Daughter, Biography, Cars, Salary,  Income

साल 2016 में कपिल शर्मा ने द कपिल शर्मा शो की शुरुआत की। साथ ही उनके शो को इतनी जायदा लोकप्रियता हासिल हुई जितनी कपिल शर्मा ने कभी सपने में भी नहीं सोची होगी। धीरे-धीरे द कपिल शर्मा शो ने भारत में नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने फैन बना लिए। लोग विदेशों से कपिल शर्मा का यह शो देखने आने लगे। यही कारण है कि कपिल का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ गया कि लोग उन्हें कॉमेडी का बादशाह कहने लगे।

Kapil Sharma: Shows, Biography, Family, Lifestyle, Films, Awards And  Achievements - Sentinelassam

कपिल शर्मा शो के हमें तीन सीजन देखने को मिले ।हर बार सीजन एक से बढ़कर एक था। वही अपील शर्मा ने इस शो से नाम और सौरभ के साथ-साथ पैसा भी खूब कमाया। इसी वजह से कपिल शर्मा की गिनती अब बॉलीवुड के अमीर सेलिब्रेट इसमें की जाने लगी है।उनका नाम Forbes की लिस्ट में भी आता है। कुछ समय पहले मीडिया में यह खबर आई थी कि कपिल शर्मा एक शो के लिए कई करोड़ चार्ज करते हैं। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा की कुल संपत्ति लगभग 300 करोड़ है।

Kapil Sharma opens up on his struggling days

कपिल शर्मा अपने शो के साथ साथ हमें बॉलीवुड में पिक्चरें भी करते दिख चुके हैं। इसके अलावा वह विज्ञापन करके भी मोटि फीस चार्ज करते हैं।सोशल मीडिया पर पेड पोस्ट के लिए भी पैसे लेते है। साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि कपिल शर्मा भी किसी बड़े प्रोजेक्ट में बिजी चल रहे हैं यही कारण है कि उनका शो अभी कुछ दिनों के लिए ऑफ एयर कर दिया गया है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment