टाइट बिकिनी पहन मालदीव में एंजॉय करती दिखी जान्हवी कपूर, फोटो पर आया फैंस के दिल..

बॉलीवुड इंडस्ट्री की उभरते हुए अदाकारा अक्सर ही अपने स्टाइल और कर्वी फिगर को लेकर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां जुटाती है। तो वही हाल ही में एक बार फिर अभिनेत्री जानवी कपूर को मालदीव के बीच पर स्पॉट किया गया। जहां का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जानवी कपूर की इस वीडियो पर हर किसी का ध्यान अटका हुआ है। वायरल वीडियो में अभिनेत्री काफी ज्यादा हॉट और बोल्ड दिखाई दे रही है।

Janhvi Kapoor Bikini - Gulte

अभिनेत्री अपनी आने वाली फिल्म गुड लक जेरी के प्रमोशन में जुटी हुई है यही कारण है कि अभिनेत्री का रोज नया लुक सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। अभिनेत्री के अलग-अलग फैशन स्टाइल को देखने के चाहने वाले और भी ज्यादा एक्साइटिएड दिखाई दिए। वायरल हो रही तस्वीरों में अभिनेत्री जानवी कपूर को मालदीव के बीच पर नीले आसमानी रंग की बिनिकी पहन इंजॉय करते साफ देखा जा सकता है।

Hottest bikini pics of Janhvi Kapoor, you can't ignore | Zoom TV

आसमानी रंग की बिकनी में जानवी कपूर को देख उनके फैंस जान्हवी की तस्वीरों पर खूब जमकर प्यार लुटा रहे हैं। जानवी की हर एक तस्वीर पर उनके चाहने वाले खूब जमकर लाइक और कमेंट कर रहे है। फोटो का कमेंट सेक्शन तो फायर इमोजी और रेड हार्ट इमोजी से भरा हुआ है। साथ ही जानवी इंस्टाग्राम पर खासा एक्टिव नजर आती है वह अपने चाहने वालों के लिए ऐसी तस्वीरें डालती रहती हैं।

Janhvi Kapoor will find a way straight to your heart as she sizzles in a  yellow bikini; PIC | PINKVILLA

अभिनेत्री जानवी कपूर की फिल्म गुड लक जेरी का ट्रेलर बताता है कि आपका किरदार आपका पूरा परिवार चला रहा है। हाल ही में क्यारा आडवाणी ने भी यह बयान दिया कि लड़कियों को आर्थिक रूप से भी मजबूत होनी चाहिए। कियारा के इस कथन पर आप क्या सोचते हैं। हम तो इस बात से पूरी तरह सहमत नहीं की बेटियों को आर्थिक रूप से भी मजबूत होना चाहिए।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment