इस बंदे ने पूरे शरीर में टैटू गुदवा कर बनाया अपने आप को यूनीक, लेकिन अब नहीं हो पा रही शादी

आपने अक्सर ही लोगों को अपनी बाइक मोबाइल फोन कार को मॉडिफाई करवाते हुए देखा होगा। लेकिन इंसान वक्त के साथ साथ बदलता जा रहा है। अब इंसान खुद पर भी अलग-अलग एक्सपेरिमेंट कर अपने आप को यूनीक दिखाना चाहता है। और बॉडी मॉडिफिकेशन भी इसी से जुड़ा हुआ है। ऐसे भी लोग होते हैं जो सारी नियम और शर्तें पार करके अपनी बॉडी को ऐसा मॉडिफाई कर आते हैं जिसके बाद उन्हें देखने वाले हैरान रह जाते हैं। इस आर्टिकल में ऐसे ही व्यक्ति की बात करेंगे जिन्होंने पूरे शरीर पर टैटू गुदवा लिया जिसके बाद उन्हें कहीं काम मिलना भी मुश्किल हो रहा है।

the black alien project 278140116 537782427768185 6705433975426816716 n

इस व्यक्ति का नाम Anthony Loffredo है। इन्होंने अपने शरीर के हर एक हिस्से पर टैटू गुदवा रखे हैं। यहां तक कि उन्होंने अपनी आंखों पर भी टैटू बनवाया हुआ है। यही कारण है कि कुछ लोग इन्हें ब्लैक एलियन के नाम से भी जानते हैं। इसके साथ ही बता दे कि इस शख्स ने अपने शरीर के कुछ अंगों को कटवाया हुआ भी है। नाक का कुछ हिस्सा उन्होंने कटवाया है साथ ही दोनों कानों को भी कटवा दिया है।

the black alien project 278112122 1350401102141695 5674909004433445198 n

Club 113 podcast से बात करते हो उन्होंने अपने इस टैटू के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि उनके टैटूज के कारण अब उन्हें कहीं नौकरी नहीं मिल पा रही है । उन्होंने कहा कि उनके इंटेक्स को लेकर लोग काफी नकारात्मक सोचते हैं। वह बताते हैं कि हर रोज उन्हें इसी तरह इस मामले से जंग लड़नी पड़ती है। उन्होंने कहा कि वह रोहित नौकरी के लिए नए लोगों से मिलते हैं और रोज ही लोग उनकी बातों को नहीं समझ पाते। उन्होंने कहा कि यह ठीक वैसे ही है जैसे वह खुद आम लोगों की जिंदगी नहीं समझ पाते वैसे ही आप लोग उनकी जिंदगी नहीं समझ पा रहे।

the black alien project 254037599 377619897479908 8586639619583957481 n

इनका कहना है कि मैं भी एक इंसान हूं। दुनिया में ऐसे भी लोग होते हैं जो काफी क्रेज़ी होते हैं। मैं कई ऐसे भी लोगों से मिला हूं जो मुझे क्रेजी मानते हैं और मुझे देख कर डर जाते हैं और चिल्ला कर भाग जाते हैं। उन्होंने कहा कि मैं जब भी बच्चों या बुजुर्गों को देखता हूं तो उनसे दूरी बना लेता हूं मैं नहीं चाहता कि वह मुझे देख कर डर जाए। उन्होंने कहा मैं भी एक इंसान हूं और मैं भी काम करना चाहता हूं। मेरा भी परिवार है। बता दें कि इस बात को लेकर मैं पहले भी अपना दर्द इंस्टा के माध्यम से लोगो के साथ शेयर कर चुके हैं। वही इंस्टाग्राम पर एनएच 10 लाख से ज्यादा लोग फॉलो करते हैं।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment