पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान करने जा रहे है,दूसरी शादी, देखिये पत्नी की खूबसूरत तस्वीरें

इन दिनों पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान अपनी शादी को लेकर काफी सुर्खियों में है।हाल ही मे सोशल मीडिया पर एक खबर काफी तेजी से वायरल हो रही है,कहा जा रहा है कि भगवंत मान दूसरी बार शादी के बन्धन में बंधने जा रहे है।इस खबर को सुनकर लोग यह जानने के लिए काफी बेहताब नजर आये,कि भगवंत मान की दुल्हन कौन है।

FXD1sL1UUAEm7Vc

मुख्यमंत्री भगवंत मान 48 साल के हो गये है।आप को बता दे कि भगवंत मान ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दे दिया है।6 साल पहले भगवंत मान अपनी पत्नी से अलग हुए थे।भगवंत मान के दो बच्चे है।दोनों बच्चे अपनी माँ के साथ अमेरिका मे रहते है।इन दिनों भगवंत मान सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में हैं।

Gurpreet Kaur Pic 4

बताया जा रहा है कि भगवंत मान ने दूसरी शादी गुरप्रीत कौर से करने का फैसला लिया है।दोनों एक-दूसरे को काफी समय से डेट कर रहे थे।भगवंत मान की माँ गुरप्रीत कौर को काफी पसंद करती है।गुरप्रीत कौर ने मेडिकल की पढ़ाई की है।तीन बहनों मे सबसे छोटी है,गुरप्रीत कौर।एक बहिन आस्ट्रेलिया में रहती है।और दूसरी अमेरिका में।

292513018 1257428438124462 7151964755572366567 n

आप को बता दे कि गुरप्रीत कौर 32 साल की है।इस समय गुरप्रीत कुरुक्षेत्र के एक छोटे से शहर में रहती है।गुरप्रीत कौर का संबध एक किसान परिवार से है।उनके पिता एक किसान है,और माँ हाउस वाइफ।गुरप्रीत ने अपनी मेडिकल की पढ़ाई हरियाणा की प्रसिद्ध काॅलेज से पुरी की है।खबरों के अनुसार कहा जा रहा है कि गुरप्रीत ने पंजाब के विधानसभा चुनाव मे भगवंत मान की काफी मदद की है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment