अदाएं दिखाने के चक्कर में शिल्पा शेट्टी हुई Opps Moment का शिकार, ब्लाउज के अंदर से दिखी बिकिनी….

बी टाउन की मशहूर अदाकारा शिल्पा शेट्टी आज बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान के साथ जीती हैं। साथ ही अपने फैंस के लिए अपने सोशल मीडिया हैंडल पर तकरीबन रोज तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। शिल्पा शेट्टी ने बॉलीवुड से काफी लंबे समय से दूरी बना रखी है। लेकिन इसके बावजूद दे अपनी निजी जिंदगी के कारण चर्चा का विषय बनती हैं। हाल ही में शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने साड़ी के कारण खूब सुर्खियां बटोरी और उन्हें इसके कारण शर्मिंदगी का सामना भी करना पड़ा।

Shilpa Shetty makes a case for perfect beach look in Maldives with printed saree dress worth Rs. 25000 1

शिल्पा शेट्टी ने अपनी अदाओं के जादू से कई साल बॉलीवुड पर राज किया है।शिल्पा का एक गाना बोहोत जायदा फेमस हुआ था जिसका नाम है ‘आई हूं यूपी बिहार लूटने’। इस गाने के बाद शिल्पा की अदाओं ने हर किसी का दिल जीत लिया था। एक बार फिर से शिल्पा ने अपने उसी पुराने अंदाज ने एक फोटोशूट कराया है जिसकी तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जहां शिल्पा लाला साड़ी में कहर ढाती नजर आई ।वहा शिल्पा ने इतना टाइट ब्लाउज पहन रखा। था की उसमे से इनवियर साफ देखा जा सकता था। जिसके कारण शिल्पा को उप्स मोमेंट का शिकार होना पड़ा।जिसके बाद शिल्पा को खासा दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा।

d5iufpqylng81

शिल्पा शेट्टी हमेशा से ही अपने फिगर ,फिटनेस और कपड़ो के कारण सुर्खियों में रही है।शिल्पा के पसंद किए हुए कपड़े ऐसे होते है की उनमें से शिल्पा का फिगर साफ देखा जा सकता है।हाल ही में भी शिल्पा ने जो लाला रंग की साड़ी पहनी थी। उसकी डिजाइन और फिटिंग बोहोत ही ग्लेमर्स थी।इस लाला साड़ी में शिल्पा बोहोत ही बोल्ड और हसीन लग रही थी। बता दे की शिल्पा 45 की हो चुकी है। लेकिन आज भी अपनी अदाओं से लाखो दिलों पर राज करती है।

Shilpa Shetty exposing very hot bikini photos 91943

शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने पिछले काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूरी बना रखी है लेकिन इसके बावजूद भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा एक्टिव नजर आते हैं और मैं आए दिन अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर तस्वीरें पोस्ट करती रहती हैं। जिसमें मैं कभी योगा करते हुए फिटनेस टिप्स देते हुए वीडियोस डालती हैं। वही शिल्पा शेट्टी बॉलीवुड में फिल्म हंगामा 2 और निकम्मा से भी कम बैक करने वाली है। जिसका इनके फैंस को और चाहने वाले को बेसब्री से इंतजार है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment