शिल्पा शेट्टी ने मनाया पति राज कुंद्रा के साथ 47 वां बर्थडे, लोगो ने किया कमेंट में ट्रोल

बॉलीवुड ऐक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने 8जून को अपना 47 वां बर्थडे मनाया है। सोशल मीडिया पर फैंस शिल्पा शेट्टी को बर्थडे विश करते नजर आये। सोशल मीडिया पर बर्थडे पार्टी की कई फोटो और विडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं। जिसमें शिल्पा शेट्टी अपना 47 वां बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई।

jpg

पैपराजी वीरल भयानी ने अपने इस्टाग्राम पेज पर एक विडियो शेयर किया है। इस विडियो में शिल्पा शेट्टी ब्लेक क्लर की बाॅडी हगिंग आउटफिट ड्रेस पहने नजर आई। अपने बर्थडे की पार्टी उन्होंने अपने ही रेस्टोरेंट मे दी हैं। बर्थडे पार्टी में केवल शिल्पा शेट्टी के कुछ खास लोग ही नजर आये।

shilpa shetty main 9 0

शिल्पा शेट्टी के साथ उनके पति राज कुंद्रा भी नजर आये। वीडियो मे शिल्पा शेट्टी को केक कट रहते हुए देखा गया। पति राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के लिए अपनी खुशी जाहिर की है। राज कुंद्रा ब्लेक शर्ट पहने और आंखो मे टिंटेश शेड्स लगायें नजर आये।

48337907 1644336121 PTI02 08 2022 000358B

शिल्पा शेट्टी से ज्यादा राज कुंद्रा ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया। विडियो के कमेंट में एक यूजर्स ने कहा ‘बहुत दिनों बाद राज कुंद्रा का चेहरा नजर आया’।दूसरे यूजर्स ने कमेंट कर कहा कि ‘कितने दिनों बाद नजर आये राज कुंद्रा’।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment