फातिमा शेख भी नजर आई आमिर खान की बेटी इरा खान की बर्थडे पार्टी में, लोग बोले-पक्का आमिर को डेट कर रही है

हाल ही में हुई बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान की बर्थडे पार्टी में फातिमा सना शेख भी देखने को मिली। इरा खान ने जब अपने बर्थडे की फोटोस को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपलोड किया तो वह सोशल मीडिया पर छुट्टियों में वायरल हो गया फॉरेन फोटोस में फातिमा सना शेख था इस फैमिली गेट टुगेदर में दिखना लोगों को खूब हैरान कर रहा है। तथा लोग इस पर तरह-तरह के सवाल भी उठा रहे हैं।

आमिर खान की बेटी आयशा खान अक्सर अपने सोशल मीडिया पर अपनी डेली लाइफ से जुड़ी पोस्ट करती रहती हैं जिसका उनके फैंस बेसब्री से इंतजार भी करते हैं। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी इरा खान ने हाल ही में अपना 25वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया। मीरा खान ने हाल ही में अपने बर्थडे की पिक्चर्स सोशल मीडिया पर अपलोड की जिसका चलते खूब कॉन्ट्रोवर्सी हुई और इसके साथ ही इरा खान ने खूब सुर्खिया बटोरी।

280578573 727718244918034 8714717654315988062 n

मुझे रिपोर्ट्स के अनुसार अपनी बर्थडे पार्टी के थे पूल पार्टी रखी थी जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता आमिर खान और विनय गुप्ता भी मौजूद थे इसके साथ ही आमिर खान की एक्स वाइफ किरण राव भी और उनके भाई और उनके बॉयफ्रेंड नंबर शेखरे भी पार्टी में मौजूद थे इसके साथ ही उनके कुछ अन्य दोस्त भी थे और इसके साथ ही फातिमा सना शेख भी पार्टी भी इनवाइटेड थी सोशल मीडिया पर डाली गई पोस्ट से हमें यह देखने को मिलता है कि फातिमा सना शेख भी इरा खान की पूरी पार्टी में गई थी।

281371642 704014094183700 7966950909621094778 n

फातिमा सना शेख को इरा खान की बर्थडे पार्टी में देख लोग बहुत हैरान हो रहे हैं तथा उनका मानना है कि अगर इरा खान के बर्थडे पार्टी एक फैमिली गेट टुगेदर था तो उसने फातिमा सना शेख कैसे पहुंची। मायरा खान के बर्थडे पार्टी की फोटोस में जो फातिमा सना शेख को देखा गया तो एक बार फिर से आमिर खान और फातिमा के साथ होने की बातों ने रफ्तार पकड़ ली। और एक बार फिर से लोगों ने इनका नाम साथ में जोड़ना शुरु कर दिया ।

इरा खान की बर्थडे पार्टी की फोटोस में फातिमा को देखने के बाद लोगों ने उसपर तरह तरह के कमेंट करना और बातें बनाना शुरू कर दिया। तथा उस फोटो के नीचे लोगों ने ढेरों अलग-अलग तरह के कमेंट करें जिसमें से एक यूजर ने लिखा ‘‘पक्का ये आमिर खान को डेट कर रही है”. तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, “कितना पारिवारिक माहौल है”। इरा खनकी बर्थडे फोटोस पर हम लोगो को इसी तरह के गॉसिप करते देख सकते है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment