सिंगर बादशाह और रैपर ने बताया की उनको भी हुई थी बड़ी बीमारी। दरअसल शिल्पा शेट्टी के चैट शो शेप ऑफ यू में आए थे। जहा उन्होंने शिल्पा शेट्टी से बहुत हसीं मजाक और बाते की। शो में उन्होंने बताया की डिप्रेशन की वजह से हुई उनको ये बीमारी।
बादशाह ने बताया की वह भी डिप्रेशन से गुजर चुके है। आगे उन्होंने बताया की उनको स्लिप एपनिया जैसे गंभीर बीमारी हो चुकी है। बादशाह ने कहां की हर दिन के डिप्रेशन से मुझे यह बीमारी हो गई थी। मेरे लिए वह समय बहुत मुश्किल था।
जिस तरह से हर कोई हर दिन काम के प्रेसर की वजह से डिप्रेशन में रहता है। ऐसे में हमें शांत माहौल की जरूरत है। जहा हमे स्ट्रेस फ्री लाइफ मिल सके। जब मुझे यह बीमारी हुई थी तब में बहुत बुरे दौर से गुजरा था। इसलिए में चाहता हूं कोई और ये सब महसूस ना करे।
हमे हमारी सेहत का ध्यान खुद को रखना होगा ऐसे में हमे ऐसे माहौल में रहना चाहिए जहा हम खुश रह सके। जिंदगी में ना बोलने की आदत डालनी होगी। हमने हमारी जिंदगी को गलत तरीके से चला रहे है। इन सब में सुधार करेंगे तभी खुश रह पायेंगे।