कपिल शर्मा द कश्मीर फाइल्स फिल्म की वजह से विवादो में बने हुए थे। सोशल मीडिया पर उनके शो को बंद करने के लिए अपील की जा रही थी। कहा जा रहा था कि कपिल शर्मा ने द कश्मीर फाइल्स फिल्म की कास्ट को अपने शो में नही बुलाया परमोशन के लिए।
इसके बाद सबने कपिल शर्मा शो बॉयकट करने की मांग करने लगे। लेकिन फिलहाल अब कपिल पर ये विवाद खत्म हो चुके है। लेकिन अब कपिल शर्मा की नई न्यूज सामने आ रही है की कपिल शर्मा शो बंद होने वाला है। इस न्यूज से कपिल के फैंस काफी निराश हो गए।
टीवी पर अगर कोई लोकप्रिय शो है तो वो कपिल शर्मा शो है। पूरे हफ्ते फैंस इनके शो का इंतजार करते हैं। पूरा परिवार एक साथ बैठकर कपिल का शो देखते हैं। इनके फैंस सिर्फ भारतीय ही नही है बल्कि भारत के बाहर भी लोग इनके फैंन है। शो बंद होने की न्यूज से सब निराश हो गए।
कपिल ने कुछ दिन पहले एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की ओर लिखा की यूएस कनाडा टूर के बारे में साल 2022 में बताते हुए मुझे बेहद खुशी हो रही है। सबसे जल्दी ही मुलाकात होगी। 11 जून से 23 जुलाई तक टूर पर रहेंगे कपिल। इसके बाद फैंस को लगा की अब शो बंद होने वाला है क्योंकि कपिल तो टूर पर जा रहे है शो कैसे चलेगा।