जानिए अब तक कितनी कमाई कर चुकी है The Kashmir Files मूवी?

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म the kashmir files को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे अच्छी फिल्म बन गई है। दो हफ्ते में ही बॉक्स ऑफिस पर छा गई फिल्म लोगो का बहुत प्यार और साथ मिला इस फिल्म को।

1022212 the kashmir files

फिल्म ने दो हफ्ते में ही अच्छी खासी कमाई कर ली है। द कश्मीर फाइल्स फिल्म का मुकाबला एसएस राजमोली की फिल्म आरआरआर से किया जा रहा है। फिल्म ने शुरुआत 7.20 करोड़ से की ओर आज फिल्म ने 207.33 करोड़ का नेट कलेक्शन हो चुका है।

7d6cee85a8e410ffef53bdee0cef788d original

11 मार्च को द कश्मीर फाइल्स फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म ने ओपनिंग 3.55 करोड़ से की थी। और उसके बाद फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला फिल्म को और पहले हफ्ते में फिल्म ने 97 करोड़ की कमाई की थी और अभी तक यह सिलसिला चालू है।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment