जानिए क्यों सैफ से तलाक के बाद भी दूसरी शादी नही की अमृता सिंह ने

सैफ अली खान और अमृता सिंह की निजी जिंदगी में उनके फैंस को बहुत रुचि रहती हैं। सैफ अली खान और अमृता सिंह ने 1991 में शादी कि थी। दोनो की जोड़ी उस समय बहुत पॉपुलर जोड़ी थी क्योंकि दोनो के बीच उम्र का बहुत फासला था सैफ उस समय 21 साल के थे और अमृता सिंह 31 साल की।

sara ali khan on amrita singhs reaction to saif ali khan kareena kapoors wedding

जब सैफ ने अमृता से शादी की तब सैफ ने फिल्मों में  डेब्यू किया था वही अमृता सिंह उस समय हिट फिल्मों की हीरोइन थी। इसके बाद दोनो के दो बच्चे हुए सारा और इब्राहिम। इनकी शादी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाई 13 साल में ही दोनो अलग हो गए।

Amrita Singh with her daughter Sara Ali Khan

तलाक के बाद सैफ और करीना कपूर के साथ रिलेशन में आ गए फिल्म टशन की शूटिंग के दौरान दोनो को एक दूसरे से प्यार हो गया और फिर दोनो ने 2012 में शादी कर ली और करीना से भी सैफ को दो बच्चे हैं।

लेकिन अमृता सिंह ने कभी शादी नही की वो आज भी अकेली ही है। क्योंकि तलाक के बाद बच्चो की कस्टडी अमृता ने ले ली थी और वो उनकी परवरिश में व्यस्त रही। फिल्मी दुनिया से भी कुछ समय तक दुरी बना ली थी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment