डिंपी गांगुली ने 2009 में बेहद पॉपुलर शो ‘स्वयंवर’ में राहुल महाजन से शादी की थी। लेकिन दोनो का रिश्ता ज्यादा समय तक नही चल पाया साल 2015 में दोनो ने एक दूसरे से तलाक ले लिया और अलग हो गए। दोनो में अक्सर लड़ाई होती रहती थी।
राहुल से तलाक के बाद डिंपी गांगुली ने दूसरी शादी दुबई के बिजनेस मैन रोहित रॉय से शादी की ओर दुबई में हो सेटल हो गई। और उनके दो प्यारे बच्चे भी हैं। लेकिन एक फिर से वो सोशल मीडिया पर छा रही है। क्योंकि इस बार वो तीसरी बार मां बनने वाली हैं।
अपने इंस्टाग्राम पर डिंपी ने एक फोटो शेयर की जिसमें उनके साथ उनके दोनो बच्चे है और उनका बेबी बंप भी दिखाई दे रहा है। उन्होंने लिखा की उनके लिए ये संतुष्टि दायक पल है मुझे मेरे बच्चो से ये अनुभव मिला है की सुख हो चाहे दुख ये आपके साथ होते हैं।
आगे वह कहती है की यह एक जादुई भावना है कोई कुछ भी कहे लेकिन में उनकी हमेशा मां रहूंगी ये हक मुझसे कोई नही छीन सकता। और मुझे यकीन नही हो रहा की इतनी जल्दी मुझे तीसरी बार ये अनुभव महसूस करने का मोका मिला। दुनिया की सारी मां इस प्यार के लिए हमेशा तैयार रहती हैं।