अर्चना पुराण सिंह द कपिल शर्मा शो की जज है। शो में जज के रूप में फैंस काफी पसंद करते हैं। वैसे अर्चना इस शो में गेस्ट बनकर आई थी क्योंकि पहले सिद्धू इस शो को जज करते थे राजनीति की वजह से उन्हें शो से कुछ दिनों के लिए जाना पड़ा और अर्चना उनकी जगह शो में जज बन गई।
शो में कपिल हमेशा उनका मजाक उड़ाते रहते हैं। लेकिन अर्चना कभी कपिल की बातो का बुरा नही मानती। कपिल अर्चना को मजाक में कहते रहते है की सिद्धू जल्दी ही आने वाले हैं। सिद्धू और अर्चना के मीम भी काफी वायरल हो रहे है सोशल मीडिया पर।
द कपिल शर्मा शो में इस बार शेफ स्पेशल एपिसोड में अपनी शादी से जुड़ा कुछ राज बताया अर्चना ने कहा मेने शादी से पहले परमीत सेठी से दो शर्तें रखी थी पहली की में कभी भी रसोई में नही जाऊंगी और दूसरी की तुम गीला तौलिया बेड पर नही रखोगे।
बता दे की अर्चना और परमीत सेठी ने मंदिर में चोरी छुपे शादी की थी। चार सालो तक किसी को पता नही लगने दिया था शादी का रात को 11 बजे शादी करने पहुंचे मंदिर में लेकिन पंडित ने कहा कल आना फिर दोनो दूसरे दिन जाकर शादी कर ली।