काजोल तीसरी बार मां बनने वाली हैं? जानिए कितनी सच है यह ख़बर

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल 90s की पसंदीदा हीरोइन है। काजोल ने छोटी उम्र में इंडस्ट्री में अपना नाम बनाया है। काजोल की एक न्यूज काफी वायरल हो रही है की काजोल प्रेगनेट है।

WhatsApp Image 2019 05 24 at 11.21.07 PM

काजोल को अभी धर्मा प्रोडक्शन के सीईओ अपूर्वा मेहता की बर्थडे पार्टी में देखा गया। पार्टी में काजोल ब्लैक ऑफ शोल्डर ड्रेस में दिखी एंट्री पर करण जौहर  वेलकम के लिए आए। उसके बाद से यह न्यूज वायरल हो गई की काजोल प्रेग्नेंट है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

पार्टी में काजोल ने जो ड्रेस पहनी हुई थी वह ड्रेस टाइट थी इस वजह से इस ड्रेस में उनकी टमी दिखाई दे रही थी। जिससे सब सोचने लगे की काजोल प्रेग्नेंट है। फैंस काजोल की बॉडी सैम करने लगे। कुछ ने तो  काजोल के ड्रेसिंग सेंस को बेकार बताया।

बता दे की काजोल प्रेग्नेंट नही है। बस उनकी ड्रेस की वजह से फैंस उन्हें ट्रोल करने लगे। यह सब झूठी अफवाह है। काजोल के दो बच्चे हैं एक उनकी बेटी न्यासा और उनका बेटा युग वह तीसरा बच्चा नही करेंगी।

Sharing Is Caring:
Photo of author
He has been writing articles on entertainment, Bollywood, domestic and international affairs, and blogging for the past three years. Also, he always explores new tech, finds problems in them, and writes solutions his users.

Leave a Comment