बॉलीवुड या हॉलीवुड की कई एक्शन फिल्मों में हमने देखा है की लुटेरे कैसे किसी ट्रक के पीछे से उसका सामान निकाल लेते है। ऐसा ही कुछ मामला दिल्ली में देखा गया है। दिल्ली पुलिस ने मेवाती गैंग के 2 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। जो दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, पटना और जयपुर के रास्ते से आने जाने वाली डिलीवरी वाहन में से चलते हुए उनका सामान निकाल लेते थे।
मेवाती गैंग में 150 से भी अधिक सदस्य है , जिनमे ड्राइव, कंप्यूटर और इलेक्ट्रॉनिक चीजों के एक्सपर्ट्स है। यह गैंग देश के अलग अलग हिस्से में लूटपाट जैसे कामों अंजाम देती है।
सोमवार को जब फ्लिपकार्ट और अमेज़न के सामान के डिलीवरी करने वाले ट्रक के ड्राइवर अंकुश के पुलिस ने शिकायत के बाद याशिक, सल्लू और न्याज को गिरफ्तार कर लिया। यह लूटेरे लुटे हुए सामान को दिल्ली में लाकर चोर बाजार में बेच देते थे।